रायगढ। सबसे ज्यादा गर्मी झेल रहे रायगढ़वासियों को आखिरकार आज थोड़ी राहत मिली है,सूर्य की तीव्र तपिश और गर्म हवा से बेहाल शहरवासियों के लिए शनिवार की शाम एक सुखद क्षण लेकर आया, बीते कुछ दिनों से जारी भीषण गर्मी के बाद आज शाम से ही आसमान में बादल छाए रहे।

सूरज ढलते-ढलते गरज-चमक के साथ बारिश की रिमझिम फुहारें शहर पर बरसने लगीं,इस बारिश ने न सिर्फ तापमान को कम किया, बल्कि शहरवासियों के चेहरों पर मुस्कान भी बिखेरी है, वहीं दूसरी तरफ अंधड़ के चलते बिजली व्यवस्था भी प्रभावित रहा।

आपको बता दें कि पिछले कुछ सप्ताह से रायगढ़ के लोग असहनीय तापमान का सामना कर रहे थे,लोगों का घरों से बाहर आना-जाना मुश्किल हो गया था और बाजारों में भी चहल-पहल कम हो गई थी, लेकिन शनिवार की बारिश ने मौसम के तल्ख मिजाज को ठंडा कर दिया है,शहर के स्टेडियम में आने वाले लोग बारिश का आनंद लेते देखे गए।

लोग अपने घरों के बाहर निकलकर ठंडी हवा और बारिश की बूंदों का मजा लेते दिखे, इस बदलते मौसम ने न सिर्फ लोगों को गर्मी राहत दी, बल्कि उनमें नई ऊर्जा भी भर दी है,शनिवार की शाम को बारिश के साथ तूफानी हवाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया, हवाओं की गति इतनी तेज थी कि कई स्थानों पर पेड़ों की टहनियां टूट गईं तथा दुकानों के होर्डिंग और शहर में लगे कई बड़े-बड़े बैनर भी उड़ गए।

जिससे बिजली आपूर्ति में बाधा आ गई है। शहर के कई मोहल्ले अंधेरे में डूबे हैं, बिजली कर्मियों के लिए पेड़ की डगालों को हटाकर बिजली की सप्लाई को पुनर्स्थापित करना एक बड़ी चुनौती होगी, कहीं भी कोई जनहानि की खबर नहीं है।


वही लैलूगां में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे है, वही शहर की बात की जाये तो तेज हवा के चलते पेडो के गिरने से शहर में कई जगह पर पेडो के गिरने से विधुत व्यवस्था को दुरूस्त करने विधुत विभाग के कर्मचारी व्यवस्था सुधारने मे लगे रहे, जब हमारी टीम ने कर्मचारीयो से बात की तो उनका कहना था, कि जगह जगह पेडो के गिरे है।

जिसकी वजह से काम करने में दिक्कत आ रही है, लेकिन जल्द ही सभी जगह को खोज कर विधुत चालू करने का कार्य कर लिया जयेगा।










