रायगढ़ । शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत समय में चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है,कही बाइक चोरी तो कहीं मकान में चोरी लगातार हो रही है आखिर इसके पीछे कारण क्या है…..?
लेकिन हाल ही में एक ऐसी घटना समाने आई है जिसको जिसको सुनकर और वीडियो और फोटो देखकर हैरान हो जाएंगे यह घटना कहीं और कि नहीं बल्कि कोतवाली से लगी कॉलोनी की है जहां बीती रात तीन चार युवक बाकायदा घूम घूम कर कॉलोनी की खड़ी गाड़ियों से पेट्रोल चुरा रहे हैं या किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है
हालांकि रायगढ़ एक औद्योगिक नगरी है उसके बावजूद क्या यह युवक बेरोजगार है या फिर इनकी कोई मजबूरी है कि यह रात इस प्रकार की हरकत कर रहे हैं या तो इनके मंसूबे और ही कुछ हो लेकिन सवाल यह भी उठता है कि पुलिस कोतवाली के पीछे कॉलोनी में जब ऐसी स्थिति हो सकती है तो आप सोच सकते हैं कि शहर में क्या स्थिति होती होगी

जब हमारी टीम ने इस बात की पुष्टि करने की कोशिश की तब पता चला कि वही कॉलोनी है जो कोतवाली के पीछे है यह घटना बीती रात की है यदि पुलिस ने इन बातों को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया तो आने वाले समय में कोई बड़ी घटना सामने आ सकती है अब देखना यह है कि इस पूरे मामले में पुलिस उचित कार्यवाही करती है या नहीं क्योंकि एक समय ऐसा था जब पेट्रोल ₹40 का बिकता था तब भी चोरी होता था और आज ₹100 लीटर बिक रहा है तब भी पेट्रोल चोरी हो रहा है जबकि रायगढ़ जिला एक औद्योगिक जिला है क्या यहां उद्योगों में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है या फिर किसी और बात की कमी है जिसकी वजह से यह यह सब काम करने पर मजबूर है…..?










