अंग्रेजी शराब दुकान में चल रहा, मिलावट खेल प्लेसमेंट कंम्पनी व अधिकरीयो की मिली भगत से हो रहा खेल…….

बलरामपुर। छतीसगढ के बलरामपुर जिले मे शराब मे पानी मिलावट करने का मामला समाने आया है, इस मामले को लेकर संभागीय उडनदस्ता टीम ने शराब दुकान के कर्माचारीयो को रंगे हाथो पकडा कर कार्यवाही की है, मिलावट करने के मामले मे विभाग ने दो लोगो पर मामला दर्ज कर लिया है।

आपको बता दे कि दुकान मे रखी शराब मैकडावल नंबर वन की और ऐट पीएम की शराब मे अन्तर पाया गया, वही पानी की एक बोतल मे एक लीटर शराब अलग से मिली जाच मे यह पाया गया की यहा मिलावट करने के उद्देशय से कर्मचरीयो को रखा गया था, वही इस पूरे मामले मे अधिकारीयो ने सीसी टीवी कैमरा चेक चाह तो मानिटर पहले से खराब था।

जिसके बाद टीम ने दुकान मे मौजूद स्टाफ नीरज गुप्ता दीपक गुप्ता के विरुध्द धारा 38 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है,वही बलरामपुर आबकारी विभाग अधिकारीयो व प्लेसमेन्ट ऐजसी ईगल हंटर की मिलीभगत की बात सामने आ रही है।

इस पूरे मामले को लेकर आबकारी के डीवीजन अधिकारी रंजीत गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले काफी समय से वाड्रफनगर शासकीय दुकान मे मिलावटी शराब होने की शिकायत मिल रही थी,इस शिकायत के बाद टीम बनाकर रेड की कार्रवाई की गई, मामले दोषी पाये गये कर्मचारीयो को ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है, और इस पूरे मामले मे कानूनी कार्रवाई की जा रही है।