रायगढ़। स्कूल के दिन तो सभी को याद होते हैं, लेकिन समय बीतने के साथ ही पुराने दोस्त अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए एक दूसरे से अलग भी हो जाते हैं। ऐसे में अगर फिर से वे पुराने दोस्त मिल जाए, तो वे कितना उत्साहित होंगे यह बात उनसे बेहतर कोई नहीं जानता। 19 मई रविवार को भी महिला मंडल द्वारा संचालित स्कूल सेठ किरोड़ीमल आर्दश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालमंदिर में तीस साल बाद पुराने दोस्त मिले, ऐसे में रियुनियन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें सभी ने स्कूल के दिनों को याद किया।

रविवार की सुबह करीब ग्यारह बजे रियुनियन का पहला कार्यक्रम स्कूल में रखा गया। ऐसे में काफी संख्या में बाल मंदिर के पूर्व छात्र-छात्राएं स्कूल यूनिफार्म के रंग के पहनावे में पहुंचे, सभी पुराने मित्र स्कूल के प्राचार्य व पूरे स्टाप से भेंट मुलाकात कर पुराने दिनों को लेकर चर्चा किया। इसके बाद स्कूल के प्रार्थना हाॅल में पहुंचकर मां सरस्वती वंदना के साथ अपने कार्यक्रम की शुरूआत की और अपने पुराने कक्षा में पहुंचकर स्कूल के पुराने दिनों को याद किया।

संचालक महिला मंडण्ल की भी रही उपस्थित
इस अवसर पर महिला मंडण्ल की अध्यक्ष कृष्णा सारस्वत, सचिव हर्षा अग्रवाल महिला मंडण्ल सदस्य वृदुल तमास्कर उपस्थित रही, वही इस दौरना एक पत्रिका यादे बाल मंदिर का भी विमोचन किया गया।सभी ने इस दौरान पढ़ाई से लेकर अब तक की कई बातों को एक दूसरे साझा किया और हमेशा इसी तरह दोस्त रहने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में शामिल होने पूणे, नोयडा, टाटा, कलकत्ता के साथ ही अन्य दूसरे राज्यों से भी रियुनियन के पुराने दोस्त आए हुए थे।

ऐसे हुई रियुनियन की शुरूआत

तीस साल बाद कुछ दोस्तों ने रियुनियन करने की पहल की। इसके बाद एक दूसरे से मोबाईल के माध्यम से जुड़ने का प्रयास किया और धीरे धीरे यह कारंवा बढ़ते गया। सन 1994 में एक साथ पांचवी कक्षा तक पढ़े सभी मित्र साल 2024 में फिर से मिल गए और वाट्सअप ग्रुप में रियुनियन कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर 19 मई को रियुनियन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

हर कोई रहा काफी उत्साहित
तीस साल बाद एक कार्यक्रम में सभी मित्रों को पाकर हर कोई उत्साहित रहा। एक दूसरे से कई तरह के जिज्ञासा भरे सवाल पूछे जा रहे थे, तो इस दौरान कुछ ऐसे भी मित्र थे, जो किन्हीं कारणों से रियुनियन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके, पर वे विडियों काॅल के माध्यम से कार्यक्रम में जूड़े रहे और कार्यक्रम में छोटे बच्चों की तरह किसी ने जमकर धूमाचौकड़ी मचाया।

कुर्सी दौड़ के साथ ही कई कार्यक्रम
शाम के समय एक निजी होटल में रियुनियन कार्यक्रम को लेकर कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और इस दौरान कुर्सी दौड़, बैलून फोड़, मछली पानी में के साथ ही कई प्रतियोगिताएं की गई। इसके अलावा कार्यक्रम में विजेताओ को चाॅकलेट पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सबसे अच्छी बात यह रही कि स्कूल के दिनों में मिलने










