गडंई।कांग्रेस के वरिष्ट नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद ताम्रकार ने कहा तीन चरणों का चुनाव हो गया है,और देशवासियों ने बड़ चढ़कर मतदान किए ,देखने में मिला है की देश की जनता ने मंहगाई और बेरोजगारी के विरुद्ध इस बार मतदान किए है,आम जनता महंगाई से तंग आ गाई है,नौजवान पड़ लिख कर be रोज़गार घूम रहे है, १० वर्षो में देखा जाए तो देश में सिर्फ महंगाई और बे रोजगारी बड़ी है, इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है, खास तौर पर छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा का चुनाव हो गया है।

6 लोकसभा कांग्रेस जीत रही है ,पूरे देश ने देश के प्रधान मंत्री मोदी को नकार दिया है, आज प्रधान मंत्री जी का भाषण से लग रहा है की वो अपनी हार मान लिए है, राहुल गांधी देश को एक नई दिशा देंगे बेरोजगारी दूर होगी देश से महंगाई भी कम होगी, हर महिला को साल में 1 लाख रुपए सरकार देगी जो सीधे मां बहनों के खाते में आयेगा अभी 4 चार चरण का चुनाव होना है, सभी देश वासियों से अपील करता हु की महंगाई और बे रोजगारी के विरुद्ध अपना मतदान करे अगर देश में खुश हाली चाहते है देश में नफरत फैलने वाले को बताना पड़ेगा देश नफरत से नही प्यार से प्रेम से चलता है, राहुल गांधी ने 5 हजार किलोमीटर पैदल चले कश्मीर से कन्याकुमारी तक सिर्फ देश वासियों को प्यार और प्रेम बाटे है , और महंगाई बेरोजगारी।के लिए आवाज लगातार उठा रहे है आज देश की जनता राहुल गांधी के साथ नजर अरही है ,आप का अपना विनोद ताम्रकार
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धीकी










