गंडई/खैरागढ नर्बदा मानपुर हज़रत बाबा नसरुंदीन शाह चिराग देहलवी का २ माई को शान शौकत के साथ उर्स मुबारक मान्या गया वही gandai और पंडरिया से चादर पेश की गई लोगो ने रात भर कवाली का भी जोरदार मुक्बला सुना कहा जाता है।
हजरत चिराग शाह देहलवी के आस्ताने पर जो भी अपनी मुरादे लेकर जाता है, दिल से दुआ मांगता है उसकी हर मुराद पूरी होती है, काफी दूर दूर से लोग यहां अपनी मुरादे लेकर आते है।

आस्ताने के खादिम गुलाम हसन ने बताया की बाबा का सब पर करम रहता है, इस अस्ताना पर हिंदू मुसलमान का भाई चारे की एक मिसाल भी देखने को मिलती है।
लोग अकीदद से यहां अपना सर झुकाते है, और अपनी मुरादे मांगते है,जिनकी मुराद पूरी होती है, वो बाबा के आस्ताने पर फूल और चादर पेश करते है।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धीकी










