गंडई।हजरत बाबा नसरुदीन शाह चिराग देहलवी रहमत उल्लाह अलेह का उर्स मुबारक नर्मदा मानपुर में शान शौकत से मान्या जाएगा, जहां दूर दराज से लोग अपनी मन्नत मुराद लेकर आते है ,वाली लोगो का मानना है, जो भी मुराद आस्ताने पर लेकर आते है, उनकी यह दरबार में मुराद पूरी होती है।

वही कवाली का शानदार मुकबला भी रहता है, बाहर से आने वाले लोगो का खास इंतजाम भी किया जाता है, आम लंगर का इंतजाम किया जाता है,गंडाई नर्मदा मानपुर से संदल निकाला जाता है,हजारों लोग बाबा के आस्ताने में हजारी देते है,जानकारी आस्ताने के मुजावर हसन चिश्ती ने दिए।

वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक यशोदा निल्मबार वर्मा पूर्व विधायक गिरवर जांघेल जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार वरिष्ट नेता मोती लाल वो।जांघेल विनोद ताम्रकार खैरागढ़ राजकुमारसंजू चंदेल नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन दिलीप ओगरे सभी मोजूद रहेंगे बाबा के आस्ताने पर
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धीकी










