जनपद सदस्य की नक्सलियों ने की हत्या…..


दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में पूर्व  जनपद सदस्य की नक्सलियों ने की हत्या, बीती रात 11 बजे दिया वारदात को अंजाम पोटाली सीएएफ कैंप से 500 मीटर में दूर ही की घटना, घर पर सो रहे जनपद सदस्य को धारदार हथियार से किया वार।

मौके पर ही हुई, मौत 20-30 नक्सलियों ने दिया वारदात को अंजाम वर्तमान में इनकी पत्नि जनपद सदस्य है, 10 वर्ष पूर्व इनके पुत्र की भी नक्सलियों ने हत्या की थी,घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल।