गंडई /खैरागढ़। रोड अतरिया में भूपेश बघेल कांग्रेसियों से मुलाकात किए,वही पूर्व मुख्य मंत्री राजनांदगांव लोक सभा प्रत्याशी भूपेश बघेल के चेहरे पर मुस्कुराहट बता रही थी मतदान से भूपेश बघेल संतुष्ट है।
लग भग 70 % वही इनके साथ विधायक योषदा निल्मबार वर्मा वरिष्ट कांग्रेसी मोती लाल janghel विनोद ताम्रकार रमेश साहू गेंदु janghel वही सभी ने भूपेश बघेल को बधाई दी।
वही पूछने पर भूपेश बघेल ने कहा जिस तरह लोगो बड़ चढ़कर मतदान किए में खुश हु और राजनांदगांव ही नहीं महासमुंद कांकेर तीनों लोक सभा कांग्रेस जीत रही है भाजपा को अपनी हार देख कर मुझे ट्रेडसरा में बुध पर जाने से रोके वही भूपेश बघेल गंडाई में कार्यकर्ताओं से मिले फिर कवर्धा पंडरिया की तरफ रवाना हो गये।
रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी










