राजनांदगांव। लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल के पक्ष में गांव गांव का दौरा कर रहे विनोद ताम्रकार और जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार साथ में रिखी पटेल प्रेम लाल साहू अपने साथियों के साथ कांग्रेस के लिए वोट और आशीर्वाद मांग रहे है विनोद ताम्रकार का कहना है की 2014 से देश में महंगाई बेरोजगारी सारी चारमसीमा को पार कर गई।

अभी अगर आप लोग न सोचो ge तो फिर कब सोचेंगे आज आप सभी को यह अधिकार मिला है,अपने अधिकार का सही इस्तेमाल करे और 26 को सुबह अपना मतदान कांग्रेस के भूपेश बघेल को देकर देश में बेरोजगारी महंगाई को दूर करे आप सभी का आशीर्वाद चाहिए देखा जाए तो विनोद ताम्रकार जहां भी जा रहे है, वहा के लोग उनकी बातो से सहमत होते नजर आ रहे हैं।

लग भग 30 गांव के लोगो से विनोद ताम्रकार मिले और कांग्रेस के भूपेश बघेल को जीतने का दावा किए है, देश की आम जनता से ताम्रकार ने अपील की है, कांग्रेस को वोट देकर देश से महंगाई बेरोजगारी को दूर करे आज देश किस तरफ जा रहा है ।

यह हर सोचे केन्द्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और भूपेश बघेल मंत्री बनेंगे हर तरफ विकास ही विकास होगा आप का वोट ही देश में खुश हाली ला सकती है वोट उसे दे जो आप की बातो को दमदारी से रख सके संतोष पांडे को आप सभी ने 2019 में अपना आशीर्वाद दिए थे,और पांच साल में उन्हो ने क्या किया आप सभी के सामने है,विकास पुरुष भूपेश बघेल को वोट दे कांग्रेस को विजय बनाए।
रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी










