इन जिलो मे दो दिन बंद रहेगी, शराब दुकाने पढे पूरी खबर…..

रायपुर। छतीसगढ के इन जिलो मे दो दिन बंद रहेगी, शराब दुकान लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शराब दुकान बंद करने का निर्णय लिया गया,छतीसगढ मे 26 अप्रैल को लोकसभा के लिए मतदान होना है।

26 अप्रैल को छतीसगढ की तीन लोकसभा सीटो पर मतदान होना है, दूसरे चरण मे महासमुंद कांकेर और राजनंदगांव लोकसभा क्षेत्र मे मतदान होना है, क्योकि ये तीनो सीटे हाईप्रोफाल मानी जा रही है।

वही रायपुर की भी कुछ शराब दुकाने बंद रहेगी, क्योकि महासमुंद रायपुर से लगा हुआ है इसलिए इस क्षेत्र की सीमा से लगी, सभी शराब दुकाने बंद रहेगी,बता दे कि रायपुर की सीमावर्ती क्षेत्र मे आज से दो दिन तक शराब दुकाने बंद रहेगी।

वही महासमुंद कांकेर और राजनंदगांव लोकसभा क्षेत्र की सभी शराब दुकाने दो दिन के लिए बंद रहेगी, इसका आदेश निर्वाचन आयोग ने पहले ही जारी कर दिया है, वहा भी दो दिनो तक शराब की दुकानो बंद रखने का आदेश दिया है।