छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय  दौरे पर आज मोदी, जिंदल एयर स्ट्रिप से उतरकर करेंगे दौरा…..

रायगढ़ । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर जहां वह रायगढ़ जिले पर जिंदल एयर स्ट्रिप पर उतरेंगे साथ ही यहां से वह सीधे शक्ति व धमतरी जिले के लिए रवाना हो जाएंगे,साथ ही वहां के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देश के प्रधानमंत्री कॉपर से धमतरी वह रायपुर के लिए रवाना होंगे, प्रधानमंत्री मोदी रात्रि विश्राम रायपुर के राज भवन में करेंगे वहीं सुबह पुनः रायगढ़ आएंगे

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी सीधे चौपर से सरगुजा के लिए रवाना होंगे, वहीं मोदी सरगुजा क्षेत्र का दौरा कर वापस रायगढ़ जिंदल एयरस्ट्रिप पहुंचेंगे,वहीं वहां से सीधे जबलपुर के लिए रवाना होंगे,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जिंदल एयरस्ट्रिप पर जो ड्रोन जोन घोषित किया गया है वही वहीं जिले के सभी आल्हा अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं क्योंकि लगातार प्रधानमंत्री मोदी का दो दिवसी कार्यक्रम है।

वह भी प्रधानमंत्री मोदी जिंदल एयरस्ट्रिप पर उतरकर जिंदल एयरस्ट्रिप सही वापसी करेंगे,जिसकी पूर्ण कर ली गई है,वहीं यदि यदि हम बात करें,सुरक्षा व्यवस्था की तो सुरक्षा पूर्णता कर ली गई है और नरेंद्र मोदी यहां से शक्ति बाराद्वार धमतरी के अलावा सरगुजा दौरे पर रहेंगे।