खैरागढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भरी हुंकार….

खैरागढ। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव का सियासी पारा बढ़ रहा है, राजनीतिक पार्टीयो का दम खम दिख रहा है,वही राजनांदगांव लोकसभा अंतर्गत आने वाले खैरागढ़ जिला  में  आज केंद्रीय  गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी मंच मे भरी हुंकार।


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और गृह मंत्री अमित शाह ने खैरागढ़ के फतेह सिंह मैदान में लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडे के समर्थन व जीत के लिए चुनावी मंच को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना पूर्ण रूप से सफल है।

हम पूरी तरह से नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर देंगे इसलिए नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है  अबकी बार 4 सौ पार ले जाना है, इसलिए संतोष पांडे को दूसरी बार सांसद बनाने का संकल्प ले और लोकसभा चुनाव में  प्रचंड मतो से विजयी बनाए,
वही मोजूद विक्रांत सिंह  घम्मन साहू खमन ताम्रकार राजेश मेहता ने कहा जीत हमारी होगी।



विपक्ष कि पार्टी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृह मंत्री  ने कहा कि पिछले 5 सालों में भूपेश कका ने भ्रष्टाचार की लाइन लगा दी चाहे वह गोबर खरीदी हो या गोठान  निर्माण कार्य हो  या नरवा गरवा घुरवा सभी योजनाओं में भ्रष्टाचार किया राजनांदगांव में जहां शुगर फैक्ट्री खोला जाना था वह भी भूपेश बघेल ने बंद करवा दिया,
इसलिए आप जब आने वाले 26 तारीक को जब वोट देने जाए तो महादेव ऐप का गुस्सा दिखाकर कमल के बटन पर मुहर लगाई।


इस दौरान उनके साथ राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडे, भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्र के आम नागरिकों भारी संख्या में उपस्थित रहे!

रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धीकी