खैरागढ़। खैरागढ़ पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के द्वारा जिले के समस्त कोटवारों, नगर सैनिकों और वनरक्षको की कार्यशाला आयोजित कर, कानून व्यवस्था व चुनाव को लेकर दिए निर्देश गये,चुनाव दौरान पोंलिंग बूथ में क्या करें, क्या न करें इस संबंध में उपस्थित कोटवारों एवं वन रक्षको का अवगत कराया गया।

खैरागढ़- छुईखदान-गण्डई में आयोजित वनरक्षक कोटवार एक नगर सैनिक कार्यशाला में हुए शामिल, कानून व्यवस्था तथा चुनाव ड्यूटी के संबंध में कोटवारों , नगर सैनिकों एवं वनरक्षको को किया संबोधित
जिले की कानून व्यवस्था, आगामी चुनाव की तैयारी, संवेदनशील मुद्दों तथा अपराध नियंत्रण व आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही को लेकर दिए।
निर्देश कोटवार, नगर सैनिक व वनरक्षक कार्यशाला आयोजित कर, अपराधो तथा कानून व्यवस्था के नियंत्रण में उनके दायित्व तथा चुनाव में उनके महत्वपूर्ण दायित्वो की चर्चा कीअति0पुलिस अधीक्षक केसीजी, महोदय के द्वारा अपने उद्बोधन में कोटवार की महत्व जताते हुए उनकी पहुंच गांव गांव में है कोटवार को ही सूचना का प्रथम स्रोत बताया।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धीकी










