छत्तीसगढ़ की बॉर्डर में श्री देवी भागवत कथा अमृत महोत्सव की भव्य तैयारी शुरु



साल्हेवारा/ राजनांदगांव। राजनांदगांव बालाघाट बॉर्डर में 09 अप्रैल से श्रीमद्देवी भागवत ज्ञान यज्ञ अमृत महोत्सव का दिव्या आयोजन किया जा रहा है,बॉर्डर में स्थित मां बंजारी देवी के क्षत्रछाया में दिव्या कार्यक्रम होगा।

छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश के बॉर्डर में विकास एवं सेवा समिति के सौजन्य से आयोजित श्रीमद्देवी भागवत अमृत महोत्सव  ज्ञान यज्ञ एवं नौ चंडी दुर्गा पाठ  कथा व्यास वेद भूषण पंडित  मोहन नारायण शास्त्री महाराज बेमेतरा छत्तीसगढ़  होंगे कथा 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक चलेगी कार्यक्रम के पहले 108 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा शाम 4:30 बजे से प्रारंभ होगी।

छत्तीसगढ़ बॉर्डर विकास प्राधिकरण सेवा समिति के पदाधिकारीओ  द्वारा कथा के आयोजन को भव्य रूप देने लगातार तैयारी में जुटे हैं,कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमान दुखवाराम यादव  ने बताया कि यह कार्यक्रम इस ग्राम में रघोली में इतिहास में प्रथम बार श्रीमद्देवी भागवत ज्ञान यज्ञ अमृत महोत्सव  का आयोजन किया जा रहा है

कार्यक्रम के उपदृष्टटा पंडित दिनेश शास्त्री  ने बताएं कि विश्व कल्याण एवं गौ माता की संरक्षण संवर्ध्दन के उद्देश्य से किया जा रहा है, नगर व क्षेत्र में जनमानस काफी हर्ष उल्लास है।

रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धीकी