खैरागढ /गंडई। 5 अप्रैल को ग्राम ढाबा में तहसील स्तरीय कर्मा जयंती व मां कर्मा बाई की मूर्ति स्थापना कार्यकर्म था, कर्मा जयंती के अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई है, कार्यक्रम का शुभारन्म कनक साहू ने गीत गा कर किया, साहु समाज के लोगो ने मां कर्मा का आरती गा कर किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टीलेशवर साहू, जिला अध्यक्ष कार्यक्रम का अधक्षता रामबीलास साहू ने संबोधित करते हुए कहा मां कर्मा जयंती के बारे में प्रकाश डाला है,कर्मक्रम में मौजूद थे विप्लव साहू ने संबोधित करते हुए कहा साहू समाज के लोगो को तेल उत्पादन करना शुरू करना चाहिए।

साथ में जिला पद अधिकारी साहू समाज के भुनेश्वर साहू, रमेश साहू, मांधीर, दूधनाथ साहू, मोहन साहू, सगुनलाल हिरवानी, गोवर्धन साहू। साथ में ग्रामीण प्रतिनिधि ग्राम अध्यक्ष धनसाय साहू, कोषधक्षा गैदराम साहू, गंगा राम साहू, नीलकंठ साहू, तुके, हीरालाल, नंदू, जगत साहू अन्य साहू के लोग मौजूद थे, कार्यक्रम का संचालन गिरवर साहू ने किया,संचालित करते हुए कहा उसी दिन मेरी मां कर्मा फिल्म रिलीज हुआ,मेरी मां कर्मा फिल्म को भिलाई के टाकीज में निशुल्क टिकट और खाना का व्यवस्था किया गया था।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धीकी










