खैरागढ। परिक्षा दिलवाने जा रही दो बच्चीयो की सडक हादसे मे मौत प्रत्याक्षदर्शीयो के आनुसार एक बाइक पर सवार थे चार लोग तीन बच्चीया और युवक पीछे बैठी बच्ची का दुपट्टा फंसने की वजह बताई जा रही है।

- परीक्षा दिलाने खैरागढ़ जा रहे दो बच्चियों की दर्दनाक मौत….
- एक बाइक पर सवार थे चार लोग,एक युवक और तीन बच्चिया ….
- पीछे बैठी बच्ची का दुपट्टा बाइक में फसने से बाइक अनियंत्रित हो कर गिरी….
- दो बच्चियों की मौत वही एक बच्ची और युवक को आई हल्की चोट….
- मामला खैरागढ़ राजनांदगांव रोड पर बढ़ईटोला और पेंड्रिकला के बीच का….

दो बच्चीयो की मौके पर ही मौत हो गई वही चालक व एक बच्ची को मामूली चोट आई है पूरी घटना खैरागढ राजनंदगांव बढाईटोला और पेड्रिकला के बीच का है।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धीकी










