राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ जिला राजनांदगाव में लोकसभा चुनाव का तारीख एलान होने के बाद से सभी पार्टियों के प्रत्याशी जान लगा कर अपने अपने प्रचार प्रसार में लगे हुए है,वही राजनांदगाव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बनाया गया है।
वही बीजेपी के 2024 के लिए सांसद संतोष पांडे मैदान में है, आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहर के स्टेट स्कूल मैदान से शक्ति प्रदर्शन कर कार्यकर्ताओ को सम्बोधन किया एवं नामांकन दाखिल किया,देश में लोकसभा के चुनाव 7 चरणों में होंगे।
वही छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव होगा, छत्तीसगढ़ में कुल लोकसभा की 11 सीटें हैं, चुनाव का परिणाम 4 जून को आएगा,राजनांदगांव में चुनाव 26 अप्रैल को है।
पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी सोनिया गांधी को राजनांदगांव से लोकसभा के लिए प्रत्याशी बनाने के लिए धन्यवाद दिया
भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बात करते हुए, मेरे बयान को तोड़ मरोड़ के प्रस्तुत किया जा रहा है,मैंने चुनाव आयोग की कंडिका 303 के अनुसार कहा था,की 384 लोग अगर लोकसभा के प्रत्याशी बनेंगे तो अपने आप से बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाएगा ।
पाटन क्षेत्र की जनता को भी ईवीएम मशीन पर शक है, और राहुल गांधी ने भी कहा है,कि मैच फिक्सिंग की संभावना है।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धीकी










