रायगढ़ लोकसभा का चुनावी रण तैयार, चुनावी रंग में रंगने लगी जनता,, कार्यकर्ता रिचार्ज करने में जुटी कांग्रेस….

सारंगढ़। सारंगढ़ जिले मे लोकसभा चुनाव कि रण अब सज कर तैयार हो चुकी है चुनावी रंग मे लोग रंगने लगे हैं ऐसे मे प्रत्यासी अपने कार्यकर्ताओ रिचार्ज करने जुट गई है, वही अगर कांग्रेस कि बात करें तो डॉ मेनका देवी सिँह को प्रत्यासी घोषित करने के बाद जिले के बरमकेला मे लेंध्रा, सरिया और बरमकेला संयुक्त रूप से कार्यकर्त्ताओ कि बैठक बुलाकर रणनीति बनाया गया।

जिससे कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ मे काफ़ी उत्साह देखने को मिला इस कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष, विधायक समेत वरिष्ठ कार्यकर्त्ता उपस्तिथ रहे, और अपने विचार साझा किया

बतादे कि रायगढ़ लोकसभा सीट काफ़ी बड़ा है, इसकी क्षेत्रफल तीन जिले जशपुर, रायगढ़, सारंगढ़ मे फैली हुई है,जिससे यह लोकसभा सीट प्रदेश मे हॉट सीट मे सुमार हो गया है।

अरुण मालाकार जिलाध्यक्ष कांग्रेस

क्योंकि इस सीट से भाजपा पचचीस सालो से कब्ज़ा मे है, दिलचस्प बात यह है कि चार बार सांसद रह चुके विष्णु देव साय अब प्रदेश मे मुख्यमंत्री के पद पर आसिन्न हैं, तथा यहाँ से वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी के गृह जिला है,ऐसे मे भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न चिन्ह है, जिस पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि 25 सालो तक कब्ज़ा करने वाली भाजपा सांसद पर लोग ऊब चुके हैं।

उत्तरी जांगड़े सारंगढ़ विधायक
डॉ मेनका देवी सिँह सांसद प्रत्याशी कांग्रेस

किसी प्रकार कि विकास क्षेत्र मे नहीं पहुँच पाया है जिससे कांग्रेस ने सारंगढ़ को जिला बनाया है अब रेल परियोजना को लेकर कांग्रेस काफ़ी सजग है, स्थानीय मुद्दे को लेकर कांग्रेस जनताओं के बीच लेकर जाएगी आने वाले दिनों मे कांग्रेस कि सरकार अगर केंद्र मे बनेगा तो बड़ी बदलाव होने कि दावा किया जा रहा है, जिससे अब राज परिवार के राजकुमारी डॉ मेनका देवी सिँह जनताओं से मिलने कि कवायद शुरु कर दिया है।

सारंगढ से देवराज दीपक