रायगढ। रायगढ़ लोकसभा सीट से लोकसभा प्रत्यासी कांग्रेस ने डा. मेनका देवी सिँह पर भरोसा जताया है,अब रायगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद प्रत्यासी की इंतजार अब ख़त्म हो गई है, रायगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस को एक मजबूत चेहरा की तलाश थी।
जिन्होंने अब मेनका देवी सिँह पर भरोसा जताया है अब भाजपा के लिए भी प्रतिष्ठा का प्रश्न चिन्ह है क्योंकि इस सीट से विष्णु देव साय चार बार सांसद रह चुके हैं।
ऐसे मे चुनाव की सरगर्मी काफ़ी तेज देखा जाएगा इन तमाम मामले पर ने बात किया क्या कहा मेनका सिँह ने










