खैरागढ। खैरागढ़ जिले में पिछले दिनों हुई बारिश और ओला वृष्टि से फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है, खेतोँ खड़ी चना, गेंहू और पपीता केला जैसी फसले गिर गई है।
वही कटाई के लिए तैयार चना-गेहू काले पड गए है, नुकसान से चिंतित किसान भरपाई के लिए गुहार लगाने कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर पीड़ा कलेक्टर को बता रहे है, किसानो को लेकर विधायक यशोदा वर्मा और पूर्व विधायक गिरवर जंघेल कलेक्टर मिलकर स्थिति से अवगत कराया।
वही कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने भी असामयिक वर्षा और ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्र छुईखदान तहसील के ग्राम जंगलपुर, मानिक चौरी, मदरकठेरा व देवपुरा सहित अन्य प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
इस दौरान संबंधित अधिकारियों के साथ फसल खराबी ओला वृष्टि से किसानों को हुआ काफी नुकसान सहायता राशि दिलाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धिकी










