स्वेच्छानुदान राशि पर सियासत पर सियासत….

रायगढ। रायगढ विधायक व प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के द्वारा जिले के युवाओं को दी गई स्वेच्छानुदान राशि को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा के द्वारा स्व्चेछानुदान राशि को लेकर जो वाहवाही लूटी जा रही है उसका ज्यादातर फायदा भाजपा कार्यकर्ताओं ने उठाया है।

अनिल शुक्ला जिला काग्रेस अध्यक्ष रायगढ

कांग्रेस का आरोप है कि अनुदान प्राप्त करने वाले युवाओं में कई ऐसे नाम हैं जो कि भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी तो हैं ही साथ ही जरुरत मंद भी नहीं हैं। कांग्रेस भाजपा पर स्वेच्छानुदान राशि के बंदरबांट का आरोप भी लगा रही है।

दरअसल रायगढ़ विधायक व प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हाल ही में स्वेच्छानुदान निधि से 2172 युवाओं को 27 लाख से अधिक की राशि पढाई के नाम पर जारी की है। भाजपा ने इसका खूब प्रचार प्रसार कर वाहवाही लूटी थी। लेकिन कांग्रेस ने अब स्वेच्छानुदान के लिए जारी की गई राशि की सूची पर सवाल उठाया है। कांग्रेस का कहना है कि सूची में कई ऐसे नाम हैं जो कि भाजपा के पदाधिकारी हैं और उनका शिक्षा से कोई लेना देना नहीं है।

कुछ नाम ऐसे हैं जो कि भाजपा पदाधिकारी होने के साथ साथ आर्थिक रुप से सक्षम भी हैं लेकिन उन्हें उपकृत करने के लिए स्व्चेछानान राशि बांटी गई है,कांग्रेस का आरोप है कि एक ओर तो भाजपा राजीव गांधी युवा मितान क्लब पर सवाल उठा रही थी, और वहीं दूसरी ओर अंधा बांटे रेवड़ी की तर्ज पर स्व्चेछानुदान राशि का अपने ही कार्यकर्ताओं को बंदरबांट किया जा रहा है।

गुरुपाल भल्ला प्रदेश कार्य समिती भाजपा

इधर मामले में भाजपा ने पलटवार किया है,भाजपा का कहना है कि कालेजों से युवाओं को जब स्वेच्छानुदान की राशि देने जब लिस्ट मांगी गई तो उनके नामों के आगे भाजपा या कांग्रेस नहीं लिखा था,हमने हर जरुरतमंद को स्वेच्छानुदान निधि से राशि देकर सहयोग की कोशिश की है,अगर कोई कांग्रेस कार्यकर्ता इस लाभ से छूट गया तो कांग्रेस भी इसके लिए आवेदन कर सकती है,कांग्रेस को इस तरह की ओछी राजनीति शोभा नहीं देती।