खैरागढ। जिला में पहली बार सुदखोरी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही पुलिस ने किया है,खैरागढ़ पुलिस में भोले भाले लोगो को कर्ज देकर मोटी रकम ब्याज बसूलने वाला सूदखोर शिरिष मिश्रा को किया गया वही गिरफ्तार एक अन्य आरोपिया सीता मिश्रा गिरफ्तारी शेष है।
पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने पत्रकारों को बताया क़ी प्रार्थी अभिषेक अग्रवाल पिता राजेन्द्र अग्रवाल उम्र 27 साल निवासी बख्शी मार्ग वार्ड नं. 08 तुरकारीपारा खैरागढ़ द्वारा वर्ष 2019 में सीता मिश्रा एवं उनके पुत्र शिरिष मिश्रा से व्यक्तिगत परेशानी के कारण पैसे की आवश्यकता होने पर 132000/- (एक लाख बत्तीस हजार ) व्याज में लिया था जिसे हर माह 11,000/- रूपये व्याज के तौर पर जमा करता था।
जो लगभग लिये गये रकम से चार गुना लौटा चुका है फिर भी रकम ना देने पर हाथ पैर तोड देने एवं जान से मारने की धमकी देता था और एक लाख बाईस हजार बकाया है।
देने क़ी बात कहता था तथा मोबाईल फोन से कॉल व वाट्सअप के माध्यम से अश्लील गाली गलौज करता जिससे परेशान होकर थाना खैरागढ़ में शिकायत आवेदन किया। मामले में धारा 386, 506, 34 ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 का धारा 4 के तहत अपराध क्रमांक 112/2024 कायम किया गया।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धीकी










