स्वेच्छानुदान  राशी का हुआ, बंदरबाट विधायर्थी की जगह भाजपा कर्यक्रताओ को बाटने का काग्रेस ने लगाया आरोप…….

रायगढ। जहां पूरे देश में इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर बवाल मचा हुआ है,वहीं रायगढ़ विधायक और प्रदेश के वित्तमंत्री द्वारा उच्च शिक्षा के लिए दिए गए स्वेच्छानुदान राशि को लेकर सवाल उठाते हुए कांग्रेस ने उनके ऊपर हमला बोला दिया है,वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने स्वेच्छानुदान मद से पिछले दिनों विद्यार्थियों के लिए 3-3 हजार की राशि दी थी। 

कांग्रेस कार्यक्रताओ ने आरोप लगाते हुए कहा है, कि यह राशि कई ऐसे लोगों को भी दी गई है जिन्हें शिक्षा से कोई मतलब नहीं है,लेकिन चूंकि वे भाजपा और उसके अनुषांगिक संगठनों से जुड़े हैं,इसलिए वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने उनके नाम से  शासकीय राशि जारी की है, उन्होंने आरोप लगाया कि यह न केवल स्वेच्छानुदान राशि का दुरुपयोग है,बल्कि शासकीय पैसे से चौधरी अपना कैडर मजबूत करने का काम कर रहे हैं।



विदित हो कि 11 मार्च को वित्तमंत्री एवम रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी द्वारा 2172 लोगों केलिए 66 लाख 6 हजार की राशि जारी की गई है, जिसमें 10 लोगों को चिकित्सा के लिए 5-5 हजार, दो को दिव्यांग होने पर 5-5 हजार तथा अन्य सभी 2160 लोगों को उच्च शिक्षा के लिए 3-3 हजार रुपए की राशि ओपी चौधरी के द्वारा उच्च शिक्षा हेतु दी गई है, उच्च शिक्षा के लिए जारी की गई राशि को लेकर ही कांग्रेस निशाना साध रही है,और इस राशि से भाजपा के अनुषांगिक संगठन के लोगों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगा रही है।