खैरागढ। लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है,ऐसे में खैरागढ़ जिला प्रशासन भी चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है।
कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा व एसपी त्रिलोक बंसल ने पत्रकार वार्ता लेकर बताया क़ी राजनांदगाव लोकसभा में मतदान 26 अप्रैल को होगा इस लोकसभा में 4 जिला शामिल है जिसमे खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला में पहली बार लोकसभा चुनाव के लिए मतपेटी का वितरण से लेकर गिनती भी खैरागढ़ में होना है।
यहाँ 380 मतदान केंद्र बनाये गए है जहाँ 2 लाख 93 हजार 1 सौ 8 मतदाता है। वही एसपी त्रिलोक़ बंसल ने बताया क़ी सुरक्षा के दृश्टिकोण से 18 पेट्रोलिग पार्टीय 4 फ़्लाइंगस्कॉरट तथा 5 बार्डर चेक पोस्ट पर तैनाती कर ली गई है।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धिकी










