साय सरकार में शिक्षा विभाग में नियुक्ति उद्योग चल रहा :-  योशादा वर्मा

खैरागढ। खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा ने जिले में जिला शिक्षा अधिकारी के प्रभारी पर सवाल उठाया है कहा क़ी सीएम विष्‍णुदेव साय सरकार में शिक्षा विभाग में नियुक्ति उद्योग चल रहा,जिले में आर्थिक अनियमितता के दोषी कनिष्‍ठ प्राचार्य को प्रभारी डीईओ बनाए गया है जो अनुचित है।

यशोदा वर्मा विधायक खैरागढ

यहाँ डीईऒ का प्रभार प्राचार्य लालजी द्विवेदी को सौंपा गया है जो कि राजनांदगांव जिले के छुरिया बीईओ रहते आर्थिक अनियमितताओं के दोषी रहे हैं, ऐसे लोकसेवक को बड़ी जिम्‍मेदारी दिया जाना अनुचित है।

शिक्षा विभाग को अपनी यह नियुक्ति बिना देर किए वापस लेनी चाहिए,डीईओ जैसी बड़ी जिम्‍मेदारी वाला पद वरिष्‍ठता क्रम और पदोन्‍नति से भरा जाना चाहिए था,जिसकी सरकार ने घोर उपेक्षा की है। नए प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति का हम विरोध करते हैं,और उनके स्‍थान पर काबिल अफसर की तैनाती की मांग करते हैं।

रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धिकी