खैरागढ । पूर्व मुख्यमंत्री राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल का gandai नगर में सैकड़ो कांग्रेसियों ने अतशबाजी के साथ किया स्वागत भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारों से गूंज रहा था,नगर वही इनके साथ छेत्र की विधायक श्रीमति योशदा निल्म्बर वर्मा जिला अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष वरिष्ट कांग्रेसी नेता समस्त कार्यकर्ता मौजूद थे,वही बसपा के वरिष्ट नेता गेंद सिंह जगत डाक्टर पारस जघेंल इनके साथ और भी लोग कांग्रेस में शामिल हुए,वही भूपेश बघेल ने गमछा पहना कर इन सभी का कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत किए।
भूपेश बघेल खैरागढ़ छुई खदान फिर गंडईi में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात किए और लोकसभा चुनावी रणनीति पर चर्चा की अपने उद्बोधन में उन बातो को रखा जो विकास का मुद्दा है मोदी की गा रंटी पर बोले गारंटी दिए थे 15 लाख सब के खाते में कहा है गारंटी दिए थे दो करोड़ बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी कहा है यह गारंटी घेरूलू गैस सिलेंडर 500 में सरकार देगी कहा है यह गारंटी सिर्फ खोखली गारंटी है सिर्फ झूठे वादे करते हैं मोदी जी हमारे रिपोर्टर के पूछने पर बोले कांग्रेस जो भी वादे करते है वो वादे पूरे करते है।
अगर केंद्र में हमारी सरकार बनी तो गरीब मां बहनों को हर साल एक लाख रुपए सरकार देगी हर उन बच्चो को एक लाख रुपए मिलेगा जो गिरेजवेट हो जाएंगे मुझे आप सभी का आशीर्वाद मिला में सांसद बना तो पूरे लोकसभा छेत्र का विकास करुगा यह भूपेश बघेल की गारंटी है सभी जानते है जो वादा करता हु वो पूरा करता हु ।
वही कांग्रेस के वरिष्ट नेता मोती लाल जांघेल रमेश साहू अयूब कुरेशी विनोद ताम्रकार गुलाब चोपड़ा राजेश शुक्ला वही विधायक योशादा निलंबरवर्मा ने कहा एक साल पहले कांग्रेस की सरकार थी और भूपेश बघेल मुख्यमंत्री थे जितने वादे किए थे सब वादों को पूरा किए चाहे किसान का कर्जा माफ बिजली बिल हाफ अच्छी शिक्षा मिले सभी बच्चो को आत्मा नंद स्कूल खोले आज एक साल हो गया भाजपा की सरकार को एक भी वादे पूरे नहीं उप मुख्यमंत्री के छेत्र में मडर और रेप के घटना घट रही है सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता ने कहा हम मौजूद है।
भूपेश बघेल की जीत होगी शानदार कांग्रेस के वरिष्ट नेता निल्मबार वर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन।संजीव सिंह चंदेल मन्नू चंदेल दिलीप ओगरे भीरगेश यादव।मोहसिन खान रणजीत सिंह चंदेल हबीब भाई बांके अग्रवाल बांके वर्मा शेलेंद्र जयसवाल।
लिकयात अली गोवर धन साहू क्रांति ताम्रकार वही महिला वरिष्ट कांग्रेसी जनपद अध्यक्ष श्रीमति नीना विनोद ताम्रकार मीरा चोपड़ा श्रीमति श्यामा ठाकुर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रुकमणी देवांगन मयूरी सिंह हेमलता ठाकुर लता देवांगन आदि उपस्थित थी भूपेश बघेल ने कहा आज देने नही आप सभी का आशीर्वाद लेने आया हूं अमित टंडन अशरफ सिद्दीकी आशीष देवांगन समस्त ग्रामीण क्षेत्र के कांग्रेसी नेता मौजूद रहे
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दिकी










