बलरामपुर। बलरामपुर कोतवाली थाना अंतर्गत पिपरसोत गांव में 4 वर्ष के पुत्र को जहर देकर मारने वाले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बलरामपुर कोतवाली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पिपरसोत गांव में 28 फरवरी को शराबी पिता ने नशे में पत्नी से झगड़ा कर अपने चार वर्ष के पुत्र को जहर खिला कर खुद भी जहर खा लिया, जहां स्थानीय लोगों की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया।

लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान 4 वर्षीय पुत्र की मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में मौत हो गई वहीं पिता की गंभीर अवस्था में इलाज जारी था। वही मार्ग डायरी प्राप्त होने के पश्चात कोतवाली पुलिस ने विवेचना करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत जेल भेज दिया है।










