पति की हत्या के मामले में मृतक की पत्नी प्रेमी और एक अन्य गिरफ्तार….

राजनांदगांव। एक अधजले अज्ञात शव के मामले में जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने इस हत्या में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। लगभग 15 दिन पुराने इस शव की शिनाख़्त करते हुए पुलिस आरोपियों तक पहुंची।

बीते 12 मार्च को राजनांदगांव जिले के पुलिस चौकी मोहरा को सूचना मिली कि ग्राम सहसपुर के पास किसी अज्ञात व्यक्ति का शव जली अवस्था में पड़ा हुआ है, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छत- विक्षत अज्ञात शव के संबंध में फॉरेंसिक, साईबर टीम की मदद से जांच में जुट गई, इस दौरान पुलिस ने आसपास के थानों में गुम इंसानों के संबंध में भी पताशाजी की लेकिन जिस हुलिए और हालात में शव था उस तरह की एक भी गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी।

इसी बीच छानबीन के दौरान पुलिस ने मृतक की पहचान सुकालु कंवर निवासी सहसपुर के रूप में की, इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच कार्रवाई की दिशा बढ़ाते हुए इस संबंध में मृतक की पत्नी केसरबाई से पूछताछ प्रारंभ कर दिया, केसरबाई ने अपने के संबंध में बताया कि बीते 27 फरवरी से वह घर से बिना बताए कहीं चला गया है, पुलिस को मृतक की पत्नी द्वारा उसकी खोज भी नहीं किए जाने सहित पूछताछ के दौरान अन्य कई बातों पर संदेह हुआ। इसके बाद पुलिस ने कई पहलुओं पर अपनी पूछताछ प्रारंभ की तब मृतक की पत्नी केसरबाई ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पूर्व प्रेमी मनेश उर्फ मनीष और उसका दोस्त जितेंद्र उर्फ जीतू यादव को कहकर उसने अपने पति की हत्या करवा दी।

इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि मृतक की पत्नी केसरबाई ने अपने पूर्व प्रेमी मनीष और मनीष के दोस्त जितेंद्र को बुलवाया और उनके साथ शराब लेने अपने पति को भी भेज दिया, इसके बाद योजना के तहत दोनों आरोपी मनीष और जितेंद्र ने उसके पति सुकालु कंवर को शराब पिलाया और फिर जितेंद्र ने पत्थर से मृतक के सिर पर वार कर दिया और इसके बाद मनीष ने गमछा से उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी,इसके बाद शव की पहचान छुपाने उसे पैरे की ढेर में जला दिया।



हत्या के लगभग 15 दिन बाद मृतक का शव बरामद हुआ। इस दौरान शव को जानवरों द्वारा क्षत-विक्षत भी कर दिया गया था। शव की शिनादगी करना पुलिस के सामने कड़ी चुनौती थी, इसलिए पुलिस ने मृतक का डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल भी भेज दिया।

मृतक का शव बारामद होने के लगभग 12 घंटे के भीतरी पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली और इस मामले में मृतक की पत्नी 36 वर्षीया सहसपुर निवासी केसरबाई, खैरागढ़ जिले के बांध नवागांव निवासी 34 वर्षीय मनीष और राजनांदगांव जिले के घुमका भाटापारा निवासी जितेंद्र को गिरफ्तार किया है। पहले भी आरोपी के साथ प्रेम संबंध को लेकर मृतक और उसकी पत्नी में विवाद होता रहता था।

मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव

इन्हीं सब से तंग आते हुए मृतक की पत्नी ने अपने पति को रास्ते से हटाने उसकी हत्या करवा दी,पुलिस ने इस पूरे मामले में घटना स्थल निरीक्षण और परिस्थितिजन्य साक्ष्य से मृतक की पहचान कर पाई,वहीं पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मामला और धारा 201 के तहत साक्ष्य छुपाने का मामला दर्ज कर करवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपियों को रिमांड में जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धिकी