दिल्ली। लोकसभा के लिए बीजेपी ने छत्तीसगढ़ से बीजेपी लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जारी संभावित सूची के अनुसार बस्तर से महेश कश्यप को टिकट दी गई है।

LIVE: Watch BJP Press Conference at party headquarters in New Delhi.

वहीं महासमुंद- रूप कुमारी चौधरी, दुर्ग- विजय बघेल, राजनांदगांव- संतोष पाण्डेय, रायपुर- बृजमोहन अग्रवाल, बिलासपुर- तोखन साहू, जांजगीर- महिला कमलेश जांगड़े, कोरबा- सरोज पाण्डेय, रायगढ़- राधेश्याम राठिया, सरगुजा- चिंतामणि महाराज को टिकट दिया गया है।










