खैरागढ। खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में नए यातायात शाखा और महिला सेल शाखा का शुभारम्भ किया गया। पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने पुराना थाना भवन में नई साज सज्जा के साथ उद्घाटन करते हुए कहा क़ी नया जिला बनने के बाद से संसाधनों क़ी कमी है।
और अभी पुराना थाना भवन में यातायात शाखा क़ी शुरुआत किया गया है, महिला सेल अलग अलग जगहों से संचालित किया जा रहा था,वहीं यातायात शाखा नहीं होने से परेशानी हो रहा था।

महिला सेल प्रभारी प्रतिभा लहरे ने कहा क़ी एसपी ने निर्देशन में सुचारु रूप से महिला सेल का संचालन करगे। इस दौरान यातायात प्रभारी बनाये गए शक्ति सिंह ने कहा क़ी हमारा प्रयास रहेगा क़ी दुर्घनाये कम हो।
लोग यातायात नियमो का पालन करें, नगर में कई ऐसे चौक है जहाँ आवाजाही लगा रहता है जहां व्यवस्था बनाने अन्य विभागों से सम्पर्क कर समस्या का समाधान करेंगे।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धिकी










