छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक साल्हेवारा का है,बुरा हाल ग्रामीण हो रहे परेशान…

खैरागढ़। वनांचल से प्राप्त जानकारी अनुसार बता दे की आए दिन छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में ग्रामीणों को होती है परेशानी कभी लिंक फैल है कभी बैंक में पैसा नहीं है प्रिंटर मशीन खराब है दस हजार से लेने देने में परेशानी होती है,साल्हेवारा निवासी गगन अग्रवाल ने अपने जुबानी बताया यहां ये रोज की समस्या है कोई माई बाप नही इस बैंक का हमेशा अपना मनमानी करते हैं।

दस किलोमीटर से रोज आ रहा किसान का नही हो पा रहा कार्य

एक किसान साल्हेवारा से छः किलोमीटर रामपुर से अपना परिवार के साथ सुबह दस बजे बैंक आता है बैंक खुलने के बाद बैंक में कभी मैनेजर नही आता कभी केसियर नही आता एक हफ्ते से रोज आ रहा है सुबह से शाम हो जाता है,चार बजने के बाद बैंक बंद करके दस बीस लोगो का काम करते है,फिर भगा दिया जाता हैं, संबंधित की पत्नी का खाता छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में पहले से है, जो की के,वाई सी,करवाने आया था लेकिन अभी तक नहीं हो पाया है।


साल्हेवारा में तीन बैंक हैं ,,जिला सरकारी बैंक ,,छत्तीसगढ़ राज्य बैंक,इंडियन पोस्ट बैंक ,,,


देखा जाए तो जिला सरकारी बैंक में लगभग रोजाना दो सौ से ज्यादा ग्रामीणों का रोजाना कार्य होता हैं ,,इंडियन पोस्ट में हमेशा लिंक का प्राब्लम बताते है छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में तो सबसे बुरा हाल है।

ग्रामीणो ने बताई अपनी समस्या

महिला समूह,,साल्हेवारा के ग्रामीण,,आसपास के भी महिला पुरुष ने बताया ये सब गड़बड़ी लगभग एक वर्ष से हो रहा है, इसके पहले का मैनेजर और केसियर ऐसा नहीं करते थे, ये सब परेशानी लगभग एक वर्ष से हो रहा हैं,ग्रामीणों ने अपनी बुरी दशा को फोन के माध्यम से पत्रकार को बताया

रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धिकी