खरसिया रेल्वे ओवर ब्रिज का शिलान्यास के बाद श्रेय लेने में लगे भाजपाई……मेदिनी नेगी

रायगढ़। बीते कल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत 41 हजार करोड़ की लागत से देश भर के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज,अंडर पास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया गया।

विधायक उमेश नंद कुमार पटेल ने सबसे पहले किया था सार्थक प्रयास,जिससे टेंडर की प्रक्रिया आगे बढ़ी थी,तब जाकर शिलान्यास संभव हुआ..

योजना में रायगढ़ स्टेशन को भी शामिल किया गया है। जिसमें 15.89 करोड़ रुपए की लागत से रायगढ़ स्टेशन का उन्नयन तथा आधुनिकीकरण कार्य शामिल है। साथ ही उनके द्वारा खरसिया की बहुप्रतीक्षित रेल्वे ओवर ब्रिज के कार्य का शिलान्यास किया गया।

इस कार्य के सम्पन्न होने के बाद स्थानीय राजनीतिज्ञों में खींचतान का दौर शुरू हो गया। साथ ही आपसी छीटा कशी भी की जाने लगी।

इस तरह के माहौल के बीच काग्रेस के युवा नेता मेदिनी नेगी ने भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी महेश साहु और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं से विनम्रता पूर्वक निवेदन करते हुए कहा है कि ये अच्छी बात है कि माननीय प्रधान मंत्री जी ने जन हित को ध्यान में रखते हुए खरसिया नगर वासियों की इस बहुप्रतीक्षित मांग को स्वीकार करते हुए रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास किया है,यह हम सब के लिए खुशी की बात है।

इस कार्य का श्रेय लेने की होड़ में भाजपा के नेता याहत भूल जाए कि ओवर ब्रिज की इस मांग को सबसे पहले समर्थन और गति देने का काम हमारे जिम्मेदार और लोकप्रिय विधायक उमेश नंद कुमार पटेल ने किया है। उनके प्रयास से रेल मंत्रालय भारत सरकार ने स्थल निरीक्षण किया था। इसके उपरांत टेंडर की प्रक्रिया शुरू हुई थी। आज इस ओवर ब्रिज का शिलान्यास हुआ है। खरसिया के इस ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर दोनो जन_प्रतिनिधियों का प्रयास प्रशंसनीय है।

अतः जनहित के कार्य में श्रेय लेने की होड़ मचा कर सत्ता पक्ष के लोग हल्की राजनीति न करें।।