किसान आंदोलन 2 के समर्थन में उतरेंगे जिले के किसान…….!!

रायगढ़। यह है कि वर्ष 2022 के किसान आंदोलन के समर्थन में बड़ी भूमिका निभाई थी, उक्त आंदोलन के समर्थन में जहां जिला मुख्यालय में कई दिनों का स्थाई आंदोलन किया गया था, तो वही आंदोलन को खुला समर्थन देने के लिए जिले और राज्य के कई किसान प्रतिनिधि दिल्ली भी गए थे,साथ ही किसान आंदोलन के मुखिया राकेश टिकैत सहित अन्य प्रमुख लोगों का राज्य में बुलाकर उनका राज्य के विभिन्न जिलों में ऐतिहासिक कार्यक्रम भी करवाया था।

पुसौर तहसील मुख्यालय में किसान सभा की अहम बैठक सम्पन्न

बताया जाता है कि केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा बनाए गए तीन काले कृषि कानून के विरोध में करीब एक साल तक चले किसान आंदोलन भाग 1 के समर्थन में राज्य के करीब 1लाख 50 हजार किसान परिवार स्वफूर्त आ खड़े हुए थे।

इसी तरह वर्तमान में एमएसपी की मांग सहित अन्य बिंदुओं पर जारी किसान आंदोलन भाग दो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा और समर्थन करने के लिहाज से रायगढ़ जिले के किसान नेताओं ने तहसील मुख्यालय पुसौर के दर्राखार स्टेडियम में किसान सभा आयोजित की गई।

जिसमें स्थानीय किसान नेताओं के अलावा संघर्षशील साथियों ने आपस में बैठकर चर्चा की,साथ ही किसान आंदोलन भाग दो को समर्थन देने के लिए नीति बनाई गई। सभा के संयोजक लल्लू सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार को पूरी तरह से तानाशाह बताते हुए, उसे आंदोलनों से डरने वाली कायर सरकार बताया उनके अनुसार देश में पानी की बोतल से लेकर पैकेज्ड फुड,प्राइवेट एजुकेशन और डॉक्टरों की फीस तक के रेट फिक्स हैं इसे लेकर कभी कोई नेता या राजनीतिक दल विरोध नही करता,लेकिन अगर किसान अपनी फसल का एमएसपी मांगने लगता है,तो देश भर किसानों के खिलाफ माहौल बना दिया जाता है, उन्हे खालिस्तानी या आतंकवादी करार देकर पाकिस्तान भेजने की बात पूरी बेशर्मी से कही जाती है। ये पूरी तरह से गलत है।

इधर जिले के बड़े किसान नेता नंद किशोर विश्वाल ने बताया
करीब दो घंटे चली आज की बैठक में यह तय किया गया कि जिले के पांच से सात बड़े ग्राम पंचायतों में जाकर किसान परिवार के लोगों से आंदोलन के समर्थन में सामने आने की अपील करेंगे,साथ ही जल्दी ही जिला मुख्यालय रायगढ़ में किसान आंदोलन भाग दो के समर्थन बड़ा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भी करेंगे।

धरना प्रदर्शन के उपरांत भारत की महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक लिखित ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से देते एमएसपी की मांग कर रहे किसानों को दिल्ली आने की अनुमति देने के अलावा निहत्थे किसानों पर गोली और आंसू गैस के गोले दागने वाली हरियाणा की खट्टर सरकार तथा हरियाणा पुलिस के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग करेंगे। साथ ही जिले के अलावा पूरे राज्य भर में सूचना के विभिन्न माध्यमों का प्रयोग कर किसान संगठनों को जोड़ने का प्रयास करेंगे। हम छ ग के किसान स्थानीय समस्याओं के साथ किसान आंदोलन भाग दो के समर्थन में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन की पृथक तैयारी भी करेंगे।

लल्लू सिह किसान नेता
नंद किशोर विशावल

बैठक में आए किसानों ने दिल्ली और उसके आसपास चल रहे किसान आंदोलन भाग दो के दौरान पुलिस की गोली से शहीद हुए किसान साथियों को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए बैठक की शुरुवात की और विश्वास दिलाया कि छ ग के किसान भी पूरी तरह से संघर्षरत किसानों के साथ हैं।