जांजगीर-चांपा।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार यानी 22 फरवरी को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे, जानकारी के मुताबिक रायपुर में बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक होगी, इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री जांजगीर चांपा जिले के हाईस्कूल मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे।
जांजगीर से वे लोकसभा चुनाव का शंखनाद करने वाले हैं,बता दें कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ में यह पहला दौरा होगा,जांजगीर-चांपा जिले के हाईस्कूल मैदान में गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे।
जिले के हाई स्कूल ग्राउंड में अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, बीजेपी प्रदेश संगठन प्रभारी ओम माथुर के साथ कई मंत्री पहुंचेगे और लोक सभा चुनाव का शंखनाद करेंगे,इस बीच बुधवार को कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने प्रदेश के गृहमंत्री ओपी चौधरी जांजगीर पहुंचे।
उन्होंने कार्यक्रम के संबंध में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए,बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को कोंडागांव भी आएंगे. कल बस्तर, कांकेर और महासमुंद क्लस्टर की बैठक भी होगी,बैठक में छत्तीसगढ़ प्रभारी औम माथुर, सह प्रभरी नितिन नवीन, मंत्री केदार कश्यप, लता उसेंडी, अजय चंद्राकर सहित लोकसभा संयोजक मौजूद रहेंगे।










