रायगढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ व युवा कांग्रेस के नेताओ ने आयकर विभाग रायगढ़ के दफ्तर का घेराव किया।
कांग्रेस कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व में अंबेडकर चौक में एकत्रित हुए,तत्पश्चात रैली की शक्ल में चक्रधर नगर थाना के पास स्थित आयकर दफ्तर के घेराव करने निकले ।
वही पुलिस ने पहले से ही दो लेयर बेरिकेट्स लगा रखी थी जिसे पहली लेयर को आक्रोषित कार्यकर्ताओं ने बेरिकेट्स तोड़ते हुए आयकर भवन के समीप पहुंच गए किंतु यहां पर जबरदस्त बेरिकेटिंग के कारण पुलिस के साथ झुमाझटकी के बाद घेराव खत्म कर दी ।
कांग्रेस का आरोप है की केंद्र सरकार के निर्देश पर ही आयकर विभाग कांग्रेस कमेटी और युवा कांग्रेस के खाते फ्रिज कर दी है।मोदी सरकार कांग्रेस की लोकतांत्रिक और सांगठनिक गतिविधियों पर तानाशाही पूर्वक रोक लगाना चाहती है। इसलिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारतीय युवा कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रिज कर दी है।










