राजिम मेले की तैयारी मे जुटा प्रशासन, शिवरीनारायण मे होगा मेले का आयोजन……!!

गरियाबंद.। मांघः पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक चलने वाले राजिम कुंभ कल्प की तैयारियां जोरों पर है, 24 फरवरी से राजिम कुंभ कल्प की शुरुवात होनी है, बीते दिनों पर्यटन, संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राजिम पहुंचकर जिला प्रशासन के विभागीय अधिकारियों से बैठक कर राजिम कुंभ कल्प की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे।

जिसके अनुरूप त्रिवेणी संगम, मेला स्थल, मुख्य मंच सहित मंदिरों में रंग रोगन सहित सभी विभाग युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटे हुए है, पांच साल बाद एक बार फिर राजिम मेले का स्वरूप बदला नजर आ रहा है।

धनंजय नेताम एस डी एम राजिम

वहीं इस बार लाखों की संख्या में पर्यटकों और आस्थावान लोगों के पहुंचने की संभावना है, ऐसे में प्रशासन भी उसी स्तर पर अपनी तैयारी को पुख्ता कर रहा है, अधिकारियों की माने तो 20 तारीख तक लगभग तैयारियां पूरी कर ली जायेगी।