पीडीएस दुकान संचालक के द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है,पढे पूरी खबर……..!!

बलरापुर। बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत मानिकपुर पीडीएस दुकान संचालक के द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है, राशन दुकान संचालक पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है, कि पिछले नवंबर दिसंबर जनवरी माह का उनसे अंगूठा लगवा लिया गया है, लेकिन चावल चना नमक शक्कर नहीं दिया गया जिसके वजह से उन्हें कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं मामले पर एसडीएम जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।

दरअसल जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत मानिकपुर में राशन दुकान संचालक के मनमाने रवैया से ग्रामीण परेशान है, ग्रामीणों ने बताया कि राशन दुकान संचालक के द्वारा उनसे पिछले नवंबर दिसंबर जनवरी महीने का राशन सामग्री के लिए अंगूठा तो लगवा लिया।

लेकिन राशन के लिए अब ग्रामीणों को राशन दुकान के चक्कर काटना पड़ रहा है, बावजूद इसके उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है, बता दें मानिकपुर पीडीएस दुकान में 477 राशन कार्डधारी है, जो पिछले कुछ दिनों से राशन दुकान संचालक के रवैया से काफी परेशान ग्रामीण जब दुकान संचालक से राशन के बारे में पूछते हैं।

स्थानीय ग्रामीण

तो उसके द्वारा उन्हे मिलेगा कहकर सिर्फ गुमराह कर रहा है,मौके पर मौजूद पीडीएफ दुकान संचालक से जब राशन गड़बड़ी के संबंध में पूछा गया तो उसके द्वारा कभी सचिव तो कभी सरपंच का हवाला देकर गोलमोल जवाब देते दिखा।

संचालक राशन दुकान

वहीं मामले को लेकर जब एसडीएम बलरामपुर से बात की गई तो उनके द्वारा जल्द जांच कर कार्यवाही करने की बात कही जा रही है। लिहाजा अब देखना यह है एसडीएम बलरामपुर के द्वारा जांच कर कार्रवाई करने की बात तो कहीं जा रही है।

अमित कुमार श्रीवास्तव एस डी एय

लेकिन कब तक लोगों को उनका राशन मिल पाता है और राशन संचालक के ऊपर कार्यवाही होती है या गड़बड़ी का सिलसिला जारी रहेगा।