अयोध्या से शहर पहुंची अक्षत कलश

खैरागढ़ । खैरागढ़ जिले में भी अयोध्या मे 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर भक्तों में गजब का उत्साह है। आमंत्रण के लिए अयोध्या से 108 अक्षत कलश यहां पहुंचे हैं। श्रद्धालुओं ने अयोध्या से पहुंचे।

अक्षत कलशों के साथ शहर में शोभा यात्रा निकाली शोभा यात्रा में लाल व पीले रंग के पारंपरिक परिधान में बड़ी संख्या में माताएं और बहनें शामिल हुईं। कलश शोभा यात्रा अमली पारा स्थित राम मन्दिर से शुरू हुई!

जो कृषि उपज मंडी, किला पारा, इतवारी बाजार, बख्शी मार्ग, गोल बाजार, जय स्तंभ चौक, बस स्टैंड, कलेक्ट्रेट, टिकरा पारा होते प्राचीन राम मन्दिर पहुंची!

इस दौरान शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में राम भक्त शहर पहुंचे और कलश यात्रा में शामिल हुए,इस दौरान कलश यात्रा ने पूरे शहर का भ्रमण किया।
कलश यात्रा मे विभिन्न वाहनो को भी सजाया गया था!।

रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धिकी