खैरागढ़ / गंडई । गंडाई और बिरोड़ा अज़ीज़ पब्लिक स्कूल के बच्चो और बच्चियों ने रंगा रंग प्रोग्राम पेश किए अज़ीज़ पब्लिक स्कूल जहां बच्चो को अच्छी से अच्छी शिक्षा दी जाती है, वही बच्चो को स्पोर्ट डांस भी अच्छे तरीके से सिखाया जाता है,देखा जाए तो बहादुर अली जो एबिस ग्रुप के ऑनर है।
उनका यह एक सपना है की कोई भी बच्चा अनपढ़ न रहे हर बच्चो को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए अपने पिता जी के नाम से अज़ीज़ पब्लिक स्कूल खोल कर अपने सपनो को पूरा होता देख रहे है ।
स्कूल के बच्चे को वो सिखाया जाता है जो आगे चल कर बच्चो का भविष्य उज्वल हो सके वही स्कूल के प्रोग्राम में मुख्य अतिथि रोहित सोनी श्रीमती आरती सोनी शिव शंकर गेंदले ti gandai himashu tiwari mo ayub कुरेशी चेतन देवांगन नगर पंचायत अध्यक्ष शेवता उपाध्य शिवम यादव सभी कार्यक्रम की तारीफ किए और बच्चो को अपना आशीर्वाद दिया।
वही बिरोड़ा स्कूल की प्रधान चार्य सपना ठाकुर ने ने कहा बच्चो को अच्छी शिक्षा दी जाती है वही बच्चो के फिटनेस का भी पूरा ख्याल रखा जाता है वही हिमाशु तिवारी ने कहा बच्चो को रोज स्कूल उनके माता पिता भेजे स्कूल में बच्चो का पूरा ध्यान रखा जाता है वही स्कूल की सभी टीचरों ने बच्चो को प्रोग्राम के लिए तैयार किए तारीफ के काबिल है।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धिकी










