भिलाई । सेक्टर-1 बॉक्सिंग क्लब के कोच कुलदीप सोनकर ने बड़े हर्ष के साथ यह जानकारी दी कि यूनिवर्सिटी ज़ोनल चैंपियनशिप का आयोजन चंडीगढ़ में दिनांक 20/12/2023 से 23/12/2023 तक किया जा रहा हैं |

इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सेक्टर-1 बॉक्सिंग क्लब का मुक्केबाज सूरज सिंह का 63.5 किलो वर्ग में एवं ओम सोनी का 92+ किलो वर्ग में चयन हुआ हैं | सूरज सिंह स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती महाविद्यालय, हुड़को से भाग ले रहें हैं एवं श्री ओम सोनी संजय रुंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट से भाग ले रहे हैं |

दोनों खिलाड़ियों के इस उपलब्धि पर महापौर श्री नीरज पाल जी, छ.ग. राज्य मुक्केबाज़ी एसो. के अध्यक्ष आर. राजेन्द्रन, स्टार बॉक्सिंग क्लब के अध्यक्ष पी.के. राय, नेशनल रेफ्री एवं बॉक्सिंग कोच कुलदीप सोनकर, चेयरमेन वीरेंद्र यादव, आर.एन. बनेर्जी, जी.पी. तिवारी, नंदू रामटेके, तीरथ रावत एवं क्लब के अन्य पदाधिकारियों ने बधाइयाँ दी हैं |
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धिकी










