विधायक योशदा निल्म्बर वर्मा की निकली आभार रैली….!!

खैरागढ़ /गंडई खैरागढ़ विधान सभा क्षेत्र से चुनाव जीत कर कांग्रेस की विधायक योशदा निल्मबर वर्मा की निकली रैली जिसमे सैकड़ों कांग्रेसी नेता कार्यकर्ता शामिल हुए योशदा निल्मबर वर्मा दूसरी बार खैरागढ़ से विधायक बनी देखा जाए तो जहां कांग्रेस के बड़े बड़े नेता मंत्री को हार का सामना करना पड़ा वही योशदा निल्मबर वर्मा ने अपनी जीत को बरकरार रखा कल gandai के रेस्ट हाऊस में कांग्रेस के लोगो ने जोरदार स्वागत किए।

फिर आभार रैली बजे गाजे के साथ निकली रास्ते भर लोग लोग अपने विधायक का फूल मालाओं से स्वागत करते रहे वही योशदा निल्मबर वर्मा सभी को हाथ जोड़ कर अभिनंदन और आभार व्यक्त करती रही रैली मां गंगई मंदिर पुहाच के मां के दरबार में माथा टेका।

इनके साथ गंडाई के राजा लाल tarkeshwar शाह खुश्रो निल्मबर वर्मा जनपंत अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन वरिष्ठ नेता mo अयुब कुरेशी विनोद ताम्रकार ब्लाक अध्यक्ष रमेश साहू सुरेंद्र जयसवाल दिलीप ओगरे भिर्गेश यादव मोहसिन खान वही विधायक योशदा वर्मा ने कहा यह जीत मेरी नही है यह जीत छेत्र की जनता की है।

जिन्हो ने मुझे अपना आशीर्वाद दिए विकास को लेकर बोलो पूरे विधान सभा क्षेत्र का विकास होगा विकास की कोई कमी नही होगी सरकार को लेकर बोलो सरकार तो आती जाती रहती है ।

जनता ने जिसे चुना उसकी सरकार वही पार्षद क्रांति ताम्रकार डाक्टर नारायण चतुर्वेदी काशी राम साहू मन्नू चंदेल सुनील ठाकुर राजू ठाकुर अमित टंडन अशरफ सिद्दीकी अशीःश देवांगन मो फहाद सिद्दीकी समस्त कार्यता मौजूद रहे, सभी ने कहा खैरागढ़ विधानसभा में योशोदा निल्मबर वर्मा ने जीत हासिल की हम सब जनता का आभार मानते है।

रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धिकी