गंडई । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा प्रत्याशी विक्रांत सिंह के समर्थन में आए gandai जहां उनके साथ सांसद संतोष पांडे विधान सभा प्रभारी सचिन बघेल जिला अध्यक्ष घम्मनं साहू प्रत्याशी विक्रांत सिंह वही भाजपा के वरिष्ट नेता।
खमन ताम्रकार अनिल अग्रवाल जीवंदास ratre राकेश ताम्रकार मंडल अध्यक्ष राजेश मेहता भीकू हिरवानी लीला राम साहू दूजे राम वर्मा बाइक रैली से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को नारा लगाते हु।
gandai नगर पुहचे जहां उनका फूलो से स्वागत की महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती उमा चौबे अपनी टीम के साथ जेपी नड्डा ने नुकड़ सभा में जम कर बरसे कांग्रेस की सरकार पर चावल घोटाला शराब घोटाला कोयला घोटाला एक एक गिनाते रहे वही खैरागढ़ विधानसभा भाजपा के प्रत्याशी विक्रांत सिंह के लिए आम जनता से अपील किए वोट देने को 7 को कमल में आप सभी को अपना मतदान करना है ।
भाजपा की सरकार बनना है, विक्रंत सिंह को जितना है यह घोटाले की सरकार को हटाना है पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष टेकान देवांगन श्यामपाल ताम्रकार समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने वादा किए हम सभी अपने प्रत्याशी विक्रांत सिंह को जिताएंगे और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएंगे वही टाईम को देखते हुए जेपी नड्डा हेलीकाप्टर से रवाना हो गाए वही भाजपा के समर्थक मंगल चांद जैन टिकम वैष्णो धरमू पटेल देवशर्ण शर्मा इन्हों ने नरेबाजी के जेपी नड्डा को विदा किए
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धिकी










