कांग्रेस प्रत्याशी योशदा निम्लबार वर्मा को मिल रहा है,समर्थन तूफानी जनसंपर्क शुरू कर दी……..!!

गंडई कांग्रेस प्रत्याशी योशदा निल्मबार वर्मा एक दिन में 18 से 20 ग्रामीण छेत्र का दौरा कर रही है अपने कारकर्ताओं के साथ आज ग्राम गोखना में जनसंपर्क की वही इनके साथ कांग्रेस के वरिष्ट नेता मोती लाल जंघेल ब्लाक अध्यक्ष रमेश साहू विनोद ताम्रकार कृषि उपज मंडी अध्यक्ष सजीव चंदेल नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन मन्नू चंदेल अमित टंडन योशदा निल्मबार वर्मा ने नुक्कड़ सभा में लोगो से बोली उपचुनाव में आप सभी का आशीर्वाद मुझे मिला था ।

जो भी मुझसे हो सका अपने छोटे से कार्यकाल में मेने किया आप लोगो ने जो मांगा था वो मेने दिया आज मेरे मांगने की पारी है आप सभी का अर्शिरवाद मुझे चाहिए।प्रदेश में फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही रहेंगे।

जिन पर पूरे प्रदेश की जनता का भरोसा है एक बार फिर किसानों का कर्जा माफ होगा भूपेश बघेल ने घोषणा कर दिए है वही की एक लड़की ने पानी को लेकर शिकयत की हमे गंदा पानी मिलता है नाली में नल है योशदा निल्मबार वर्मा ने कहा यह भाजपा के समय का है।

जल्दी ही ठीक करवाती हु यहां पानी टंकी बहुत जल्दी बनकर तैयार हो जाएगी जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार लता देवागन हेमलता ठाकुर मंजू नेताम वही कांग्रेस के पार्षद दिलीप ओगरे भिरगेश यादव क्रांति ताम्रकार लियाकत अली अपनी टीम के साथ योशदा निल्मबार वर्मा को विजय श्री दिलाने में गली गली घूम रहे है और आने वाली 7 को कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे है
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धिकी