अयोध्या । उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन का समय आ गया है, इस शुभ कार्य के लिए 22 जनवरी 2024 की तारीख तय की गई है, सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इसी तारीख को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, अयोध्या में चल रही बैठक में यह फैसला किया गया कि इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे,प्राण प्रतिष्ठा के एक हफ्ते पहले से पूजा- पाठ का कार्यक्रम शुरु किया जाएगा।

अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है, सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार मंदिर का निर्माण कार्य अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा, रामलला के गर्भ ग्रह भी तब तक बनकर तैयार हो जाएगा, 22 जनवरी के दिन भगवान राम अपने इस भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे, देश और विदेश में रहने वाला हर राम भक्त इस तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
अयोध्या के अन्य मठों औऱ मंदिरों के साधुओं का कहना है, कि भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन आने वाले साधुओं औऱ राम भक्तों के रहने और खाने के लिए अपने मंदिरों में पूरी व्यवस्था करेंगे, सभी के लिए रहने खाने का पूरा इंतजाम किया जाएगा।
हर राम भक्त को ट्रस्ट की ओर से कराया जाएगा भोजन
ट्रस्ट अयोध्या में राम जन्मभूमि के अभिषेक समारोह के लिए आने वाले भक्तों को लगभग एक महीने तक मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है,राय ने बताया कि जनवरी में गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ट्रस्ट की ओर से एक महीने तक रोजाना 75 हजार से एक लाख भक्तों को भोजन कराया जाएगा।

सीएम योगी औऱ पीएम मोदी की हो चुकी बैठक
अयोध्या राम मंदिर को लेकर हो रही तैयारियों की सीएम योगी और पीएम मोदी की 5 सितंबर को दिल्ली में बैठक हो चुकी है,सीएम योगी ने मंदिर की तैयारियों को लेकर पीएम मोदी को प्रेजेंटेशन दी थी. राम टेंपल म्यूजियम समेत अयोध्या के डेवलपमेंट और राम मंदिर उद्घाटन की तैयारियों की जानकारी दी थी,सीएम योगी खुद महीने में कई बार अयोध्या जाकर कर निरीक्षण व बैठक करते हैं।
इस तारीख को प्राण प्रतिष्ठा
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बुधवार को उद्घाटन की तारीख का खुलासा कर दिया है, चंपत राय ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा दिनांक 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा की जाएगी।










