गंडई । गंडई के वरिष्ठ नताओ को नजर अंदाज किया जा रहा है केसे जीत होगी कांग्रेस की प्रत्याशी की देखा जाए तो गंडाई को हमेशा नज़र अंदाज किया गया है मगर अब सामने दिख रहा है खैरागढ़ में आम सभा के कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष नाम नही था ,आज छुई खदान में बैठक रखी गई चुनाव को लेकर मगर यहां भी गंडाई के वरिष्ठ नेताओं को नही पूछा गया ना किसी का नाम ब्लाक अध्यक्ष रमेश साहू का नाम नही खाली गंडाई नही पेलीमेटा सालेवारा वनांचल क्षेत्र के भी कारकर्ता में नाराजगी देखने को मिल रही है ।

देखा जाए तो कांग्रेस को इन क्षेत्र से जीत हासिल हुई थी, उपचुनाव में कांग्रेस अच्छी खासी जीत यहां से मिली थी, फिर क्यों इन क्षेत्र के नेता कार्यकर्ता को नजर अंदाज किया जा रहा है,विशेष सूत्रों से जानकारी मिली है,
और भी है,जिनको नजर अंदाज किया जा रहा है, इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र के भी नेता कार्यकर्ताओं को भी नजर अंदाज किया जा रहा है,अगर यही रहा तो कांग्रेस केसे चुनाव जीतेगी यह सोचने का विषय है, वही भाजपा के प्रत्याशी सभी को लेकर चल रहे है विक्रांत सिंह हर कार्यकर्ता से मिल रहे है, सभी को पूछ रहे है सभी को मानसम्मन में कोई कमी नहीं कर रहे है, वनंचल के कार्यकर्ता नेता सभी विक्रांत सिंह की तारीफ कर रहे है, कांग्रेस को सभी को लेकर चलना चाहिए वर्ना नतीजा कांग्रेस के पक्ष नही दिख रहा है ।

कांग्रेस के बड़े नेता ध्यान दे जब इन लोगो से पूछा तो इन सभी ने जवाब दिया की हम कांग्रेसी है और कांग्रेस का ही काम करेगे और कांग्रेस की जीत होगी सही मायने देखा जाए तो भाजपा मजबूत दिख रही विक्रांत सिंह को जनता पसंद कर रही है,आने वाली 7 तारीख को मतदान होना है ,जो जीता वही सिकन्दर
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धिकी










