खैरागढ़ । खैरागढ़ में आज कांग्रेस की आमसभा में उमड़ा जनसैलाब वही कांग्रेस की प्रत्याशी योषदा निल्मबर वर्मा के समर्थन में युवा कांग्रेस ने निकाली बाईक रैली वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री धनेश पाटिला मोती लाल janghel आफताब आलम पूर्व विधायक गिरवर जघेल जिला अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे वरिष्ठ नेता सुनील कांत तिवारी शैलेंद्र शर्मा वही हिमचल प्रदेश के विधायक चंद्रशेखर सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान चंद्रशेखर ने कहा पांच साल के कार्यकाल में भूपेश बघेल ने वो कर दिखाया ।
जो 15 साल में डाक्टर रमन सिंह नही कर सके अगर कोई पांच साल बनाम 15 साल की बात करता है तो भूपेश बघेल प्रदेश की जनता के लिए शिक्षा को लेले किसानों की बात करे विकास ही विकास किए है,प्रदेश की जनता कांग्रेस की सरकार से खुश है।
और फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देखना चाहती है, वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवाज खान ने कहा मामा भांजे की जोड़ी मामा नांदगांव से और भांचा खैरागढ़ से हारेगे 15 साल मामा ने पूरे प्रदेश की जनता को लुटा और भांजे ने खैरागढ़ की जनता को लुटा 15 साल खैरागढ़ में गुंडा राज्य था, मामा मुख्यमंत्री थे, इन पांच साल में खैरागढ़ की जनता सुकून से है।
भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बनते ही किसानों का कर्जा माफ बिजली हाफ खैरागढ़ को जिले की सौगात डाक्टर रमन सिंह ने अपने कार्यकाल में क्यों नहीं बनया खैरागढ़ को जिला गंडाई को तहसील का दर्जा क्यों नही दिए स्लेवारा को तहसील क्यों नही बनए सिर्फ झूठ लूट का काम किए थे ।
डाक्टर रमन सिंह ने मामा भांजे को लेकर नवाज खान ने बहुत कुछ बोले वही मौजूद खैरागढ़ कृषि उपज मंडी अध्यक्ष दशमत उत्तम janghel जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार नगर पंचायत अध्यक्ष छुई खदान श्री मति संजय मोहबिया विनोद ताम्रकार गुलाब चोपड़ा मन्नू चंदेल संजय मोहबियां सतीश सिंघानिया बांके वर्मा
सभी ने एक साथ बोले पूरे देश भूपेश बघेल जैसा मुख्यमंत्री कोई नही वही योशदा निल्म्बर वर्मा ने कहा उप चुनाव आप सभी के आर्शीवाद से जीती थी।
और आप सब के आर्शीवाद फिर मिलेगा मेने अपना बेटा खोया जो 21 साल का था सिर्फ एक ही बेटा था में दौलत कमाने के लिए चुनाव नही लड़ रही हु आप सब की सेवा कर सकू अपने नौजवान बेटो के लिए कुछ कर सकू बस दौलत किस के लिए एक बेटा था जो अब नही है ।
यह सब मेरे बेटे है बोलते बोलते रो पड़ी वही लोगो के आंखो भी नम होगई थी दिलीप ओगरे नदीम मेमन मोहसिन खान भिरगेश यादव तबरेज सिद्दीकी मुजमिल रजा फहाद सिद्दीकी आशीष देवागन युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुलशन तिवारी अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद थे मयूरी सिंह जिला अध्यक्ष समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मति मीरा चोपड़ा वही समस्त कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।
कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरी ताकत से चुनाव मैदान में योशदा निल्मबार वर्मा की जीतने के लिए कमरकस लिए है मंच का संचालन वरिष्ठ नेता वरिष्ठ अधिवक्ता मिर झा ने किया कार्यक्रम के बाद रैली के साथ बेला गाड़ी में योशदा निल्मबार वर्मा जनसंपर्क की सभी से हाथ जोड़ कर अपने लिए आर्शीवाद मांगी
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धिकी










