रायगढ़ । अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला इकाई रायगढ़ द्वारा अग्रसेन जयंती के अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया उक्त रक्तदान शिविर में समाज के सभी वर्गों ने रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर का शुभारंभ अग्रकुल शिरोमणि महाराज अग्रसेन जी की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने बताया कि पूरे प्रदेश में 41 रक्तदान शिविर का आयोजन अभी तक किया जा चुका है और लगभग 2100 लोगो से रक्तदान करवाने का लक्ष्य रखा गया है रायगढ़ में पूर्व में 26 यूनिट किया जा चुका है और आज 21 यूनिट रक्तदान जिला चिकित्सालय में करवाया गया।

रक्तदान शिविर में शिव तायल, मनोज अग्रयाल (चार्ली), नितेश सोनी, पल्लू बेरीवाल, सुरेश केडिया, प्रदीप गोयल, एम. एम. साहू, करीमा अग्रवाल, प्राचीर अग्रवाल, रानू अग्रवाल, राजू लकड़ा, सुजल गोयल, संतोष पटनायक, संदीप पटेल, साकेत अग्रवाल, निरुपम घोषाल, राजेश चंद्रा, गिरधारी विश्वकर्मा, संजीव गुप्ता, अमित खेमका, सौरभ अग्रवाल ने रक्तदान किया

आज के रकदान शिविर में विशेष रूप से डा एच. आर. उरांव (रेडक्रास प्रभारी), डा. नेहा गोयल (पैथोलाजी लेब प्रभारी), अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन से अनिल अग्रवाल, रामनिवास मोड़ा, आनंद बेरीवाल, संजय रतेरिया, सुभाष अग्रवाल (वकील), दिनेश अग्रवाल (सीए), अनिल गोयल, विनीत खेमका, रीना अग्रवाल, ममता गोयल, पदमिनी अग्रवाल, अमृता अग्रवाल सहित जिला रेडक्रास समिति के सदस्य शामिल थे।










