हिमाचल के विधयाक चंद्रशेखर ने कहा फिर बनेगी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार

गंडई । चुनाव की तारीख आते ही कांग्रेस के लोग चुनाव जीतने के लिए एक साथ नज़र आरहे है राजनांदगांव लोकसभा प्रभारी हिमाचल प्रदेश के विधयाक चंद्र शेखर ने गंडई में कार्यकर्ताओं की बैठक जिसमे विधयाक योशदा नीलाम्बर वर्मा जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार किर्षि उपज मंडी अध्यक्ष संजु चंदेल ब्लाक अध्यक्ष रमेश साहू वरिष्ठ नेता मो अयूब कुरेशी विनोद ताम्रकार सुरेंद्र जायसवाल मन्नू चंदेल वही चंद्रशेखर ने अपने उद्धबोधन में एक ऊर्जा भरदी कांग्रेसियो में बोले 15 साल भाजपा की सरकार रही।

प्रदेश में छतीसगढ़ की जनता खुश नही थी किसान आत्महत्या कर रहे थे आम जनता खुश नही थी 2018 में प्रदेश की जनता ने उखाड़ फेंका भाजपा को और कांग्रेस की सरकार बनी वो इंसान मुख्यमंत्री बन जिसका नाम भूपेश बघेल है जिसने छतीसगढ़ की जनता का दिल जीत लिया आज किसान खुश है ।

कोई किसान आत्महत्या नही कर रहा है पूरे देश मे छतीसगढ़ का एक नाम है जो काम 5 साल में भुपेश बघेल ने कर दिया शायद ही कोई करे अगर प्रदेश की जनता को किसानों को खुश रहना है तो फिर काँग्रेस की सरकार लाना है भुपेश बघेल को लाना है कार्यकताओ की नाराजगी को लेकर बोले परिवार में नाराजगी होती है सब भूल कर सिर्फ भुपेश बघेल और काँग्रेस को याद रखना है ।

वही विधयाक यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने कहा टिकट किसी को मिले हम सब मिलकर काम करेंगे भपेश बघेल के हाथों को मजबूत करेंगे ।

लोकसभा प्रभारी चद्रशेखर विधायक हिमाचल

वही नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन पार्षद भिर्घेश यादव दीलिप ओगरे हेमंत वैष्णो प्रमोद सिंह ठाकुर काशीराम साहू किशुन मिर्चे शिव कुर्रे शेलनेद्र जायसवाल अमित टंडन अशरफ़ सिद्दीकी आशीष देवांगन वही महिला पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रुक्मड़ी देवांगन उषा रात्रे लाता देवांगन मयूरी सिंह मंजू नेताम संगीता डेहरिया प्रीति महार वर्षा ताम्रकार सभी ने कहा आज पूरे देश मे छतीसगढ़ की पहचान देना वाला भुपेश बघेल है ।

यशोदा नीलाम्बर वर्मा

अब की बार 75 पार छतीसगढ़ की जनता देगी कांग्रेस को भुपेश बघेल से सभी खुश है,कार्यक्रम में मौजूद सभी ने एक जुट होकर चुनाव लड़ने की बात कही

रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धिकी