खैरागढ़। छत्तीसगढ़ वन अंचल के पीड़ित लोगों को अभी तक नही मिला मुवाज़ा कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कहा था एक हफ्ते मिल जाएगा,वनाचल के ग्राम साल्हेवारा के बाढ़ पीड़ितों ने मुआवजा नहीं मिलने पर कलेक्टर कार्यालय पहुंच कलेक्टर को अपनी पीड़ा से अवगत कराते हुए जल्द ही मुआवजा देने की बात कही है।
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई- जिले के वनाँचल क्षेत्र के साल्हेवारा ग्राम में बाढ़ के बाद हुए नुकसान के मुवावजा राशि नहीं मिलने से नाराज है, kCG कलेक्टर गोपाल वर्मा से मिले और अपनी पीड़ा बताई। ग्राम वासियों ने बताया की पखवाडे भर पहले बंधान टूटने से बाढ़ की स्थिति रही और इसमें कई घर टूटने के साथ बड़ा नुकसान हुआ है।
इस दौरान राहत के लिए थोड़ा बहुत चावल दे अस्थाई निवास की व्यवस्था सरकारी भवन में किया और सप्ताह दिन में मुवावजा देने की बात कही थी, लेकिन अब पख़वाड़े भर बीतने के बाद भी मुवावजा नहीं मिला है, वही पीड़ितों को कलेक्टर ने फिर सप्ताह दिन प्रक्रिया में लगने की बात लोगो को बताई है।
यहाँ के लोग कैसे अपना गुज़र बसर करेंगे यह भी सोचने की बात है इनका सब कुछ बर्बाद हो गया है जल्द से जल्द इनकी पीड़ा को समझना चाहिए और मुवाज़ा कि राशि इनको मील जिससे यह अपना गुज़र बसर कर सके।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्धिकी










